India Women vs West Indies Women 3rd ODI: वडोदरा में भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हुआ, जिसका आखिरी मैच शुक्रवार, 27 दिसंबर को खेला गया। सीरीज के शुरूआती दो मैच अपने नाम कर भारतीय टीम ने पहले ही अजेय बढ़त बना रखी थी और आखिरी मैच को भी जीतकर वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 38.5 ओवर में 162 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 28.2 ओवर में 167/5 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत की जीत में स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी का अहम योगदान रहा, जो अब भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके पहले 3 विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर तक गिर गए। ओपनर कियाना जोसेफ और कप्तान हेली मैथ्यूज को रेणुका सिंह ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। वहीं डियांड्रा डॉटिन (5) को रेणुका ने अपना तीसरा शिकार बनाया। यहां से पारी को संभालने का काम शेमाइन कैंपबेल और चिनेल हेनरी की जोड़ी ने किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
कैंपबेल ने 46 रन बनाए और अर्धशतक के नजदीक जाकर आउट हो गईं। वहीं हेनरी अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं और उन्होंने 61 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई और आलिया एलेन (21) को छोड़कर बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होती गईं। इसी वजह से पारी 39वें ओवर में समाप्त हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा छह और रेणुका सिंह ने तीन विकेट झटके।
खराब शुरुआत के बावजूद भारत को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी खास नहीं रही। शानदार फॉर्म से गुजर रहीं ओपनर स्मृति मंधना सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं पिछले मैच की शतकवीर हरलीन देओल के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। प्रतिका रावल भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 32 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से भी 29 रन आए। इसके बाद, दीप्ति शर्मा ने नाबाद 39 और ऋचा घोष ने नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।