दीप्ति शर्मा ने किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन, टीम को दिलाई चौथी जीत; टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार 

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Northern Superchargers Women vs London Spirit Women: वर्तमान में इंग्लैंड में The Hundred Womens Competition 2024 आयोजन चल रहा है, जिसमें दुनिया भर की महिला टीम की प्लेयर्स अपना जलवा दिखा रही हैं। 13 अगस्त को टूर्नामेंट का 29वां मैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया। इस मुकाबले को लंदन की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। सुपरचार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद पर 99/7 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में लंदन की टीम ने इस टारगेट को 14 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लंदन की टीम की ओर से इस जीत की हीरो भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं।

लंदन के गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे सुपरचार्जर्स के बल्लेबाज

सुपरचार्जर्स की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही थी। 14 के स्कोर पर टीम के 3 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद एनाबेल सदरलैंड (24) और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (33) टिककर बल्लेबाजी की और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था।

लंदन की ओर से एवा ग्रे सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होनें 20 गेंदों में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 10 गेंदें फेंकी। दीप्ति शर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और उन्होंने 20 गेंद 7 डॉट बॉल फेंकी और एक विकेट झटका।

दीप्ति शर्मा ने अपनी टीम को नॉकआउट की रेस से बाहर होने से बचाया

इस टारगेट का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट की टीम की शरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। उसके 28 के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद दीप्ती दीप्ति शर्मा ने कप्तान हीथर नाइट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 77 रनों की अहम पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाकर लौंटी। दीप्ति ने 31 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। दीप्ति को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

इस जीत की मदद से लंदन की टीम अब नौ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ सुपरचार्जर्स की टीम का सफर अब खत्म हो चुका है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications