भारतीय गेंदबाज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए ये कारनामा 

दीप्ति शर्मा ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि
दीप्ति शर्मा ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उनसे पहले किसी भी पुरुष या महिला ने भारत के लिए 100 टी20 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया था।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के दूसरे मुकाबले में दीप्ति का जलवा देखने को मिला और उन्होंने महज चार ओवर में 15 रन खर्च करते हुए तीन बड़ी सफलताएं अपने नाम की। इस दौरान तीसरे विकेट के रूप में, उन्होंने जैसे ही एफी फ्लेचर को आउट किया उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई।

दीप्ति शर्मा ने अभी तक अपने टी20 करियर में 89 मुकाबले खेले हैं और 100 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 19.07 का है और इकॉनमी 6.09 की है। उनके बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूनम यादव ने लिए हैं। पूनम के नाम 72 मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं।

अगर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डाली जाए, तो कई महिला गेंदबाज आगे हैं। सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 117 मुकाबले में 125 विकेट अपने नाम किये हैं। उनके बाद पाकिस्तान की निदा दार हैं। निदा के नाम 127 मैचों में 121 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद एलिस पेरी 120, मेगन शूट 117, शबनिम इस्माइल 117, कैथरीन ब्रंट 112, सोफी डिवाइन 110 और आन्या श्रबसोल 102 विकेट के साथ मौजूद हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दीप्ति 100 विकेट के साथ नौवें स्थान पर हैं।

पुरुष वर्ग में युजवेंद्र चहल ने चटकाए हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट

भारतीय पुरुष टीम में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अभी तक 91 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 90 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now