भारतीय गेंदबाज ने रचा इतिहास, प्रमुख टूर्नामेंट में पहली बार हैट्रिक लेने का किया कारनामा

भारतीय गेंदबाज की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - WPL)
भारतीय गेंदबाज की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - WPL)

भारत की प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। दीप्ति शर्मा WPL में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा हैं और शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो ओवरों के अंतराल में लगातार तीन विकेट लेकर अपनी टीम को एक रन से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

दीप्ति शर्मा ने सबसे पहले 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को आउट किया। इसके बाद वो डायरेक्ट 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आईं और लगातार दो विकेट चटाककर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को पवेलियन की राह दिखाई। दीप्ति शर्मा यहीं पर नहीं रुकीं और उन्होंने इसी ओवर में एक और विकेट चटकाया। दीप्ति ने शिखा पांडे को आउट कर यूपी वॉरियर्स की मैच में वापसी करा दी।

दीप्ति शर्मा WPL में हैट्रिक लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं

दीप्ति शर्मा ने इस मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी में भी बेहतरीन योगदान दिया था। दीप्ति ने 48 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति शर्मा वुमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज हैं और ओवरऑल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले मुंबई इंडियंस की ईसी वोंग ने ये कारनामा किया था।

आपको बता दें कि इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक रन के अंतर से जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक समय काफी आसानी से मुकाबला जीत रही थी लेकिन उसके बाद उन्होंने आखिरी दो ओवर में 6 विकेट गंवा दिए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links