दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के रन आउट को लेकर अभी तक विवाद थमा नहीं है। भारत और इंग्लैंड दोनों ही तरफ से ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं। वहीं इन सबके बीच दीप्ति शर्मा ने एक और रन आउट कर दिया। हालांकि इस रन आउट पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने अपने जबरदस्त थ्रो से बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
बांग्लादेश में वुमेंस एशिया कप की शुरूआत हो गई है और भारतीय टीम ने पहला मैच जबरदस्त तरीके से अपने नाम किया। सिलहट में खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। इसी मैच के दौरान दीप्ति शर्मा ने अपने बेहतरीन थ्रो के जरिए श्रीलंका की मालशा शेहानी को पवेलियन की राह दिखाई।
दीप्ति शर्मा ने अपने बेहतरीन थ्रो के जरिए रन आउट किया
शेहानी को उम्मीद नहीं थी कि दीप्ति शर्मा नॉन स्ट्राइक छोर पर थ्रो करेंगी। उन्होंने शॉट खेलने के बाद धीमे दौड़ लगाई और दीप्ति शर्मा ने इसका फायदा उठाते हुए अपने जबरदस्त थ्रो के जरिए उन्हें रन आउट कर दिया। आप भी देखिए दीप्ति शर्मा के इस शानदार रन आउट का ये वीडियो।
आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150/6 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' जेमिमा रॉड्रिग्स ने 53 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से हासिनि परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।