हरमनप्रीत कौर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन 'जादूई गेंदबाज' की भूमिका निभाई, भारतीय ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान

India England Cricket
हरमनप्रीत कौर ने तीसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया की दो बैटर्स को अपना शिकार बनाया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शनिवार को कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की जमकर तारीफ की। ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) के खिलाफ जारी टेस्‍ट के तीसरे दिन हरमनप्रीत कौर ने अहम समय पर दो विकेट लिए और अपनी टीम को थोड़ी राहत दिलाई।

याद दिला दें कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर जारी एकमात्र टेस्‍ट के तीसरे दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत पर पूरी तरह हावी रही। दिन का खेल समाप्‍त होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 90 ओवर में पांच व‍िकेट खोकर 233 रन बनाए। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत पर 46 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

ताहलिया मैक्‍ग्रा (73) ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि एलिस पेरी (45) और कप्‍तान एलिसा हीली (32) की उपयोगी पारियों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत द्वारा पहली पारी के आधार पर हासिल की 187 रन की बढ़त का बोझ उतारा। भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम हो रहे थे, तब आखिरी सत्र में हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी की बागडोर संभाली और मैक्‍ग्रा व हीली दोनों को अपना शिकार बनाया।

दीप्ति शर्मा ने दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद कहा, 'हैरी दीदी की गोल्‍डन आर्म है। वो जब भी गेंदबाजी करती हैं तो विकेट निकालती हैं। वो हमेशा गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहती हैं। हर कोई गेंदबाजी करता है, लेकिन हमें जादूई गेंदबाज की जरूरत थी, जो विकेट निकाल सके क्‍योंकि यह साझेदारी लंबे समय से चल रही थी। हमें भी कुछ लय मिली थी।'

हरमनप्रीत कौर ने दिन के खेल के दौरान अपनी आक्रमकता दिखाई और गुस्‍से में ऑस्‍ट्रेलिया की एलिसा ही तरफ गेंद फेंक दी। हरमनप्रीत कौर ने ऑब्‍सट्रक्टिंग द पिच (पिच के बाहर निकलकर के गेंद पर बल्‍ला अड़ाना) की अपील भी की। हीली के बल्‍ले से गेंद लगने के बाद बाउंड्री पार चली गई। कौर की अपील नहीं मानी गई और अगली गेंद पर उन्‍होंने एलिसा हीली का शिकार कर लिया।

दीप्ति ने कहा, 'यह सब चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं। हमारा ध्‍यान केवल विकेट लेने पर था और खाली गेंदें डालने का था। मैं इस मामले पर कुछ और नहीं कह सकती हूं।'

दीप्ति शर्मा ने कहा कि पांचवें व अंतिम दिन हमारी कोशिश जल्‍दी ऑस्‍ट्रेलियाई पारी को जल्‍दी समेटने की होगी ताकि कम स्‍कोर को समय पर हासिल करके टेस्‍ट मैच जीत सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now