Bowlers who takes Hat-tricks in WPL: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। इसी बीच भारत की सरजमीं पर महिला क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रही हैं। इस वक्त महिला प्रीमियर लीग का रोमांच भी पूरे शबाब पर दिख रहा है। जहां हर दिन हर मैच में नए कारनामें स्थापित होते जा रहे हैं। इसी बीच शनिवार को यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज ग्रेस हैरिस ने बड़ा कमाल किया है।
यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में ग्रेस हैरिस ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक का कमाल किया। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक को अंजाम देकर खास खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है। वो इस लीग में हैट्रिक लेने वाली तीसरी गेंदबाज बनीं। इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
3. ग्रेस हैरिस (WPL 2025)
यूपी वॉरियर्स की टीम की स्टार ग्रेस हैरिस ने महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक को अंजाम दिया है। इस खिलाड़ी ने WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। ग्रेस हैरिस ने इस मैच में अंतिम ओवर में पहली तीन गेंदों में निकी प्रसाद, अरुंधती रेड्डी और मिन्नू मणी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
2. दीप्ति शर्मा (WPL 2024)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा अपने बल्ले के साथ ही गेंदबाजी से भी जलवा दिखाती है। दीप्ति शर्मा WPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये कमाल किया था। मैच में दीप्ति ने पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैग लेनिंग को चलता किया था। इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अरुंधति रेड्डी को अपना शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी की।
1. ईसी वोंग (WPL 2023)
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली हैट्रिक का कमाल ईसी वोंग के नाम है। इस गेंदबाज ने WPL के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक का कमाल किया था। वोंग ने यूपी वॉरियर्स की पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे, तीसरी गेंद पर सिमरन शेख और चौथी गेंद पर सोफी एक्लेस्टन को आउट कर इतिहास रचा था।