पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 249 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत के 358/2 के जवाब में आयरलैंड सिर्फ 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने इस मैच में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 320 रनों की साझेदारी निभा दी। ये महिला एकदिवसीय में न सिर्फ पहले विकेट की, बल्कि किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले महिला क्रिकेट में कभी भी 300 रनों की साझेदारी नहीं निभाई गई थी। इसके अलावा प्लेयर ऑफ़ द मैच दीप्ति शर्मा ने 188 रनों की पारी खेली, जो भारत की तरफ से सबसे बड़ी और विश्व क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे ज्यादा रन एक पारी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (229) ने डेनमार्क के विरुद्ध 1997 विश्व कप में बनाया था।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने आयरलैंड की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए दोनों ने 320 रन जोड़ डाले। दीप्ति ने अपना पहला शतक जड़ा और उसी में रिकॉर्ड बना दिया। पूनम राउत ने भी अपना पहला शतक पूरा किया। दीप्ति अभाग्यशाली रहीं कि अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाईं और 46वें ओवर में आउट हो गईं। 2 रनों के बाद पूनम भी 109 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। शिखा पांडे ने 27 रनों की तेज़ पारी खेली और भारतीय टीम ने 358/2 का विशाल स्कोर बना दिया। ये एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है और पहली बार टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया। इससे पहले रिकॉर्ड 298/2 का था, जो टीम ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 40 ओवरों में महज़ 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने मुकाबला 249 रनों जीता, जो रनों के लिहाज़ से उनकी सबसे बड़ी जीत है। आयरलैंड की तरफ से मैरी वॉल्ड्रन ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये।
भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। शिखा पांडे ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। दीप्ति शर्मा को रिकॉर्ड पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
स्कोरकार्ड:
भारत: 358/2 (दीप्ति शर्मा 188, पूनम राउत 109 रिटायर्ड हर्ट)
आयरलैंड: 109 (राजेश्वरी गायकवाड़ 4/18, शिखा पांडे 3/16