UP Warriorz announced captain: वर्ल्ड क्रिकेट को इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही आईपीएल 2025 का इंतजार है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से कुछ ही दिन पहले भारत में महिला प्रीमियर लीग का बिगुल बज जाएगा। जहां 14 फरवरी से इस टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है। इन दिनों महिला प्रीमियर लीग की जोर-शोर से तैयारी चल रही है और इसी बीच यूपी वॉरियर्स ने रविवार को अपनी टीम की नई कप्तान का ऐलान किया है।
दीप्ति शर्मा को बनाया गया यूपी वॉरियर्स का नया कप्तान
जी हां...महिला प्रीमियर लीग के पहले 2 सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली यूपी वॉरियर्स ने अब तीसरे सीजन के लिए टीम की कप्तानी टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को सौंपी है। दीप्ति ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उनकी इस कामयाबी को देखते हुए यूपी वॉरियर्स ने अब उन्हें टीम की लीडरशिप सौंपने का फैसला किया है। दीप्ति ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को रिप्लेस किया है, जो चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं।
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी के रुप में नाम स्थापित करवा चुकी दीप्ति शर्मा का इस लीग में शानदार सफर रहा है और वो इस टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। दीप्ति शर्मा अब अपनी होम टीम यूपी की वुमेंस प्रीमियर लीग की टीम की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। दीप्ति शर्मा को टीम में ताहलिया मैक्ग्रा, चमारी अट्टापट्टू, ग्रैस हैरिस जैसी कुछ बेहतरीन इंटरनेशनल खिलाड़ी होने के बावजूद नेतृत्व दिया गया है।
WPL के पहले दो सीजन में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन
स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के महिला प्रीमियर लीग के पहले 2 संस्करण में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कमाल किया है। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने अब तक 2 सीजन में 17 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 16 पारियों में 38.50 की औसत से 385 रन बनाए हैं। वहीं इस होनहार खिलाड़ी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से अब तक 19 विकेट झटके हैं। दीप्ति से अब कप्तान बनने के बाद उनकी टीम को इससे भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दीप्ति शर्मा ने पिछले सत्र में 295 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी झटके थे।