WPL 2025 से भारतीय ऑलराउंडर की टीम हुई बाहर, दिल्ली कैपिटल्स की हार से लगा झटका

यूपी की टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर (Pc: WPL)
यूपी की टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर (Pc: WPL)

UP Warriorz Eliminated WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यूपी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस तरह भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है।

Ad

यूपी वॉरियर्स WPL 2025 से हुई बाहर

बता दें कि WPL के मौजूदा सीजन में यूपी की टीम की कमान दीप्ति शर्मा संभाल रही हैं। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। यूपी ने इस सीजन में 7 मैच खेल लिए हैं और सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है। यूपी 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है और उसका नेट रन रेट भी माइनस में है। यूपी की टीम टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने उतरेगी। यूपी की कोशिश आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत जीत के साथ करने की होगी।

Ad

टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीम है जिसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। अब प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में सिर्फ तीन टीमें बाकी रह गई हैं। इसमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और पिछले सीजन की विजेता आरसीबी का नाम शामिल है। आरसीबी के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाना काफी मुश्किल रह रहा है, क्योंकि उसने पिछले चार मैचों में लगातार शिकस्त झेली है। यूपी अगर आरसीबी को हरा देती है, तो स्मृति मंधाना एंड कंपनी का भी बोरिया बिस्तर लगभग बंध जाएगा।

हरलीन देओल ने गुजरात जायंट्स को दिलाई जीत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर गुजरात जायंट्स जीत हासिल कर पाई है तो उसमें सबसे अहम भूमिका हरलीन देओल की रही। उनकी 70* शानदार पारी की मदद से गुजरात ने 178 रनों का मुश्किल टारगेट को 3 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत की मदद से गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications