देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को आईसीसी से मिली हरी झंडी, तीनों प्रारूप के मैच होंगे

भारत के खूबसूरत स्टेडियमों की सूची में एक और नाम अब जुड़ गया है। देहरादून में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों पर खरा पाया गया है। आईसीसी की विशेष जांच समिति ने यहां खेल के तीनों प्रारूप के मैच आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। पहली सीरीज यहां अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट के रूप में खेली जाएगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला यहां 3 जून को खेला जाएगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहाड़ियों के बीच बने इस स्टेडियम की जांच के लिए आईसीसी की विशेष टीम आई थी और व्यवस्थाएं देखकर अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी प्रदान की। 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा आपातकाल में दर्शकों को महज 8 मिनट के समय में बाहर निकाला जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की टीम का घरेलू मैदान भारत में होता है, देहरादून का यह नया स्टेडियम अब उनका नया मैदान होगा। इससे पहले ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स उनका घरेलू मैदान था। बांग्लादेश की टीम तीन टी20 मैच खेलेगी और इस दौरे को बांग्लादेश का अफगानिस्तान दौरा कहा जाएगा। 3 जून को पहला टी20 खेलने के बाद दोनों टीमें यहां 5 जून और 7 जून को और दो टी20 मुकाबले खेलेगी। देहरादून के नए मैदान की पिच और अन्य चीजों के बारे में 1 या 2 मैच होने के बाद पता चल पाएगा। भारत में पहाड़ों पर पहले भी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मौजूद है। इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी तीनों प्रारूप खेले जाते हैं। गौरतलब है कि भारत में इस समय कई अच्छे और विश्वस्तरीय स्टेडियम हैं। इनमें ईडन गार्डंस कोलकाता, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु और एमए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है।