टीम इंडिया की हार से नाराज़ फ़ैन ने इशांत और उनकी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर की बदतमीज़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीन टेस्ट सीरीज की शृंखला में भारत 2 -0 से पीछे है, पहले टेस्ट में भारतीय टीम 72 रन से हार गयी थी। जबकि दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम का ख़राब प्रदर्शन बरक़रार रहा और भारत 135 रन से साउथ अफ्रीका से हार गया। जोहान्सबर्ग में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच सीरीज़ का तीसरा और आख़िरी मैच होना है। भारतीय खिलाड़ियों के इस निराशाजनक प्रदर्शन से क्रिकेट फ़ैंस ख़ासे नाराज़ हैं। गौरतलब है कि भारत शृंखला हार चुका है | इससे नाराज़ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की खिंचाई शुरू कर दी है। ऐसे ही एक प्रशंसक ने इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बातचीत में घुस गया और बदतमीज़ी करने लगा। दरअसल प्रतिमा से इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो डाला था जिसमें उनके सिर पर चोट लगी हुई थी और उन्होंने पट्टी लगा रखी थी। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था कि चोट खिलाड़ी की पहचान है। जिसे देखकर इशांत शर्मा ने कमेंट में लिखा कि विनर ,देख कर खेलो क्यों साउथ अफ्रीका में टेंशन दे रही हो।

आपको बता दें कि प्रतिमा सिंह राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, इसके बाद प्रतिमा ने कहा कि राजपूत को चोट नहीं लगती, चोट को राजपूत लगता है। तुम चिंता मत करो, प्यार! इसके बाद इशांत ने कहा- बेबी यह भाषणबाजी बंद करो और तुम कब मरोगी? इस पर प्रतिमा ने कहा- मरोगी? तुम क्यों चाहते हो मैं मरूं? इसके थोड़ी देर बाद प्रतिमा ने कहा- मैं समझ गई तुम क्या कहना चाहते हो। मारोगी? मैं किसी को मार नहीं सकती| मैं गेम खेलती हूं| मैं डर्टी प्लेयर नहीं हूं| इशांत शर्मा और प्रतिमा की बातों के बीच आचानक कोई अजनबी आ जाता है और बदतमीज़ी करने लगता है, जिसके ज़वाब में इशांत लिखते हैं कि बेटा तू अपना देख ले और कम बोल सुबह-सुबह दिमाग खराब करेगा तो इंडिया आकर तुझसे ही हिसाब लूंगा और अगर इतनी ही टेंशन है तो जा मंदिर और प्रसाद चढ़ा कि हम हारे ना वर्ना चुप बैठ मम्मी की गोद में और कमेंट कर | प्रतिमा सिंह ने भी उस आदमी को जवाब दिया कि तुम हमारे बीच में क्यों बोल रहे हो ? और अपने काम से काम रखने की हिदायत दी | भारत के सिर पर फ़िलहाल व्हाइटवॉश का ख़तरा मंडरा रहा है, विराट कोहली की कप्तानी में कभी भी टीम इंडिया को व्हाइटवॉश नहीं झेलना पड़ा है। जबकि दक्षिण अफ़्रीका में आख़िरी बार टीम इंडिया का सफ़ाया 2001 में हुआ था।

Edited by Staff Editor