Vijay Hazare Trophy 2022 के चौथे राउंड में एलिट ग्रुप बी में दिल्ली का सामना कर्नाटक (DEL vs KAR) के खिलाफ कोलकाता में है। दिल्ली ने पहले दो मैचों में विदर्भ और मेघालय को हराया था, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें राजस्थान ने हराया। दूसरी तरफ कर्नाटक ने पहले तीन मैच में लगातार तीन जीत दर्ज की है और मेघालय, विदर्भ एवं झारखंड को हराया।
DEL vs KAR के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Delhi
हिम्मत सिंह (कप्तान), अनुज रावत, यश ढुल, आयुष बदोनी, जोंटी सिद्धू, ध्रुव शौरी, ललित यादव, शिवांक वशिष्ट, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, मयंक यादव
Karnataka
मयंक अग्रवाल (कप्तान), बीआर शरत, आर समर्थ, मनीष पांडे, निकिन जोस, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, मनोज भंडागे, वी कविरप्पा, वासुकी कौशिक, रोनित मोरे
मैच डिटेल
मैच - Delhi vs Karnataka, विजय हज़ारे ट्रॉफी
तारीख - 17 नवंबर 2022, 9 AM IST
स्थान - Jadavpur University Campus 2nd Ground, Kolkata
पिच रिपोर्ट
Jadavpur University Campus 2nd Ground में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ शुरू में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
DEL vs KAR के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: अनुज रावत, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, निकिन जोस, श्रेयस गोपाल, ध्रुव शौरी, शिवांक वशिष्ट, इशांत शर्मा, मयंक यादव, वी कविरप्पा, वासुकी कौशिक
कप्तान - श्रेयस गोपाल, उपकप्तान - ध्रुव शौरी
Fantasy Suggestion #2: बीआर शरत, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, यश ढुल, श्रेयस गोपाल, ध्रुव शौरी, शिवांक वशिष्ट, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, वी कविरप्पा, वासुकी कौशिक
कप्तान - मयंक अग्रवाल, उपकप्तान - शिवांक वशिष्ट