DEL vs UT Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Vijay Hazare Trophy ODD Match के लिए - 7 मार्च 2021

DEL vs UT Dream11 Prediction
DEL vs UT Dream11 Prediction

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021 के एलिमिनेटर में दिल्ली का सामना उत्तराखंड के खिलाफ 7 मार्च को है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली की टीम ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन नेट रन रेट के मामले में ग्रुप सी की केरल से पीछे रह गई और इसी वजह से उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ रहा है। दूसरी तरफ उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप में टॉप पर रही थी और अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें दिल्ली को हराना होगा।

दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी में नितीश राणा और ध्रुव शौरी बढ़िया फॉर्म में हैं, वहीं उत्तराखंड के जय बिष्टा और कमल सिंह ने ग्रुप स्टेज में अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह और उत्तराखंड के दीक्षाँशु नेगी ने 9-9 विकेट लिए हैं।

DEL vs UT के लिए संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली

शिखर धवन, ध्रुव शौरी, हिम्मत सिंह, नितीश राणा, क्षितिज शर्मा, ललित यादव, अनुज रावत, शिवांक वशिष्ट, प्रदीप सांगवान (कप्तान), कुलवंत खेजरोलिया, सिमरजीत सिंह

उत्तराखंड

कमल सिंह, जय बिष्टा, कुणाल चंदेला (कप्तान), सौरभ रावत, दीक्षाँशु नेगी, तनुष गुसाईं, इक़बाल अब्दुल्ला, मयंक मिश्रा, अग्रिम तिवारी, आकाश मढ़वाल, समद फल्लाह

मैच डिटेल

मैच - दिल्ली vs उत्तराखंड, एलिमिनेटर, विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021

तारीख - 7 मार्च 2021, सुबह 9:00 बजे IST

स्थान - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में मदद मिल सकती है। हालाँकि छोटे ग्राउंड के कारण बड़ा स्कोर बनने की भी उम्मीद है। इस मैदान पर 280-300 का स्कोर जीत की गारंटी हो सकता है। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी।

DEL vs UT के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: सौरभ रावत, जय बिष्टा, कमल सिंह, हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, दीक्षाँशु नेगी, ललित यादव, नितीश राणा, सिमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, प्रदीप सांगवान

कप्तान - नितीश राणा, उपकप्तान - ललित यादव

Fantasy Suggestion #2: सौरभ रावत, अनुज रावत, शिखर धवन, जय बिष्टा, हिम्मत सिंह, दीक्षाँशु नेगी, ललित यादव, नितीश राणा, इक़बाल अब्दुल्ला, सिमरजीत सिंह, प्रदीप सांगवान

कप्तान - शिखर धवन, उपकप्तान - जय बिष्टा

Quick Links

Edited by Prashant