Syed Mushtaq Ali Trophy (DEL vs UT) का एलीट ग्रुप ई का मुकाबला 4 नवंबर को Delhi और Uttarakhand के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, रोहतक में होगा।
Delhi की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में अच्छा रहा था और उन्होंने 5 में से अपने 3 मुकाबले जीते थे। इस साल वो और बेहतर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे। दूसरी तरफ Uttarakhand का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो बेहतर करने के इरादे से उतरेंगे।
DEL vs UT के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Delhi
अनुज रावत, हिम्मत सिंह, नितीश राणा, ध्रुव शौरे, ऋतिज शर्मा, ललित यादव, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, शिवांक वशिष्ठ और शिवम शर्मा।
Uttarakhand
जे बिस्टा, पीयूष जोशी, अवनीश सुधा, दिकशांशु नेगी, सौरभ रावत, रोबिन बिष्ट, कुनाल चंदेला, स्वप्निल सिंह, आकाश मधवाल, मयंक मिश्रा और अग्रिम तिवारी।
मैच डिटेल
मैच - Delhi vs Uttarakhand
तारीख - 4 नवंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - रोहतक
पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के काफी मुकाबले हुए हैं और यहां गेंदबाजों का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है। हालांकि बल्लेबाज भी पिच का फायदा उठाना चाहेंगे और उनके लिए विकेट हाथ में रखना अहम साबित हो सकता है। पहले गेंदबाजी करना ही सही विकल्प रह सकता है।
DEL vs UT के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: अनुज रावत, हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरे, जे बिस्टा, रोबिन बिष्ट, ललित यादव, दिकशांशु नेगी, नितीश राणा, मयंक मिश्रा, नवदीप सैनी और प्रदीप सांगवान।
कप्तान - नितीश राणा, उपकप्तान - ललित यादव
Fantasy Suggestion #2: अनुज रावत, हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरे, जे बिस्टा, स्वप्निल सिंह, ललित यादव, दिकशांशु नेगी, नितीश राणा, मयंक मिश्रा, नवदीप सैनी और प्रदीप सांगवान।
कप्तान - जे बिस्टा, उपकप्तान - नवदीप सैनी