रणजी ट्रॉफी 2017 फाइनल के दूसरे दिन विदर्भ ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में स्टंप्स तक 4 विकेट पर 206 रन बनाए हैं। वसीम जाफर 61 और अक्षय वाखरे शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं। विदर्भ अभी पहली पारी के आधार पर दिल्ली से 89 रन दूर है। दिल्ली ने पहली पारी में 295 रन बनाए।
इससे पहले दिन का खेल शुरू होने पर विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने हैट्रिक लेकर दिल्ली की पारी 295 रनों पर समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 100वें ओवर की पांचवीं छठी और 102वें ओवर की पहली गेंद पर क्रमशः विकास मिश्रा, नवदीप सैनी और ध्रुव शौरी के विकेट झटके। शतकवीर शौरी ने 145 रन बनाए। गुरबानी ने कुल 6 विकेट चटकाए।
पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी विदर्भ की टीम को फैजल (67) और संजय (31) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। इसके बाद इन दोनों को आकाश सुडान ने आउट कर दिया। गणेश सतीस 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वसीम जाफर ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को सहारा प्रदान किया और खेल समाप्त होने तक 61 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। विदर्भ अभी पहली पारी के आधार पर दिल्ली से 89 रन दूर है। सुडान ने 2, नवदीप सैनी और खेजरोलिया ने 1-1 विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर
दिल्ली पहली पारी: 295 (शौरी 145, गुरबानी 59/6)
विदर्भ पहली पारी: 206/4 (फैजल 67, जाफर 61*, सुडान 53/2)