IPL 2025 से पहले DC के युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, चौकों-छक्कों की हुई बरसात; 39 गेंदों पर बना दिए इतने रन 

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Jake Fraser-McGurk hit Hundred: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज महज 2 दिनों बाद होने वाला है। सभी टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। इसके लिए वे पिछले काफी दिनों से अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए शतक ठोका है।

Ad

जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बल्ले से निकली शतकीय पारी

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मुकाबला विशाखपटनम में होना है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करे। इस मुकाबले की तैयारी के लिए गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया।

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। फ्रेजर-मैकगर्क के इस फॉर्म को देखने के बाद डीसी के फैन काफी खुश होंगे।

Ad

मालूम हो कि फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था। वह पिछले सीजन में भी इस टीम का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

उन्होंने 9 मुकाबले खेले थे और 36 से ऊपर की औसत से 330 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे। 84 रन फ्रेजर-मैकगर्क का उच्चतम स्कोर रहा था। दिल्ली के फैंस को पूरी उम्मीद है कि फ्रेजर-मैकगर्क IPL 2025 में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखने में सफल होंगे।

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत की बजाय अक्षर पटेल के हाथों में होगी। पंत अब एलएसजी की टीम का हिस्सा बन गए हैं। वह इस बार LSG की टीम की अगुवाई करेंगे। डीसी की कोशिश इस बार ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications