MR vs BH Match Report: बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन का 38वां मैच ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेलबर्न की टीम ने 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। ब्रिस्बेन ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। मेलबर्न रेनेगेड्स ने इस टारगेट को 12 गेंदें शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मेलबर्न की ओर से इस जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क रहे।
ब्रिस्बेन के बल्लेबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
मैच की शुरुआत में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन की शुरुआत बेहद शानदार रही। नाथन मैकस्वीनी और जैक वुड ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। मैकस्वीनी के आउट होने के बाद मैट रेनशॉ क्रीज पर उतरे। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। वुड और रेनशॉ ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 से पार पहुंचाया। वुड 27 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, रेनशॉ ने 22 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। आखिरी के ओवरों में टॉम अल्सॉप ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। इन पारियों की मदद से मेलबर्न ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क शतक से चूके
टारगेट का पीछा करते हुए मेलबर्न की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। 45 के स्कोर तक टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ब्रिस्बेन के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 46 गेंदों पर 95 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। फ्रेजर थोड़े अनलकी रहे और अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 5 रन से चूक गए।
हालांकि, जेक फ्रेजर-मैकगर्क की इस शानदार पारी की मदद से मेलबर्न ने इस टारगेट को 12 गेंदें शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मौजूदा टूर्नामेंट में मेलबर्न रेनेगेड्स की ये चौथी जीत रही।