विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का कारवां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और पांच में से दो टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस खास उपलब्धि का जश्न बेहद शानदार तरीके से मनाया है और टीम के सभी खिलाड़ी शाहरुख खान के अंदाज़ में डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।
बता दें कि दिल्ली ने अब तक इस मेगा लीग में कुल छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में डीसी आठ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। कप्तान मेग लैनिंग की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है, जिसकी बदौलत दिल्ली ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई के ताज होटल के बाहर पार्क में डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में खिलाड़ी शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के गाने 'वो लड़की जो सबसे अलग है' पर थिरकती दिख रही हैं और आखिरी में कप्तान लैनिंग शाहरुख़ खान का सिग्नेचर पोज़ कर रही हैं।
डीसी ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,
टाटा WPL के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की ख़ुशी में आप सबके लिए विशेष तोहफा।
वीडियो पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस दिल्ली को इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की बधाई देते दिख रहे हैं। वहीं, एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, बधाई हो लड़कियों।
वहीं, अगर बात करें बाकी तीन टीमों की तो गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई एक ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। हालांकि, तीसरे स्थान पर बने रहने व प्लेऑफ में जाने के ज्यादा चांस यूपी के लग रहे है लेकिन बाकी दो टीमों के पास भी अवसर है अपनी जगह पक्की करने का, जिसके लिए सभी मैचों के नतीजे महत्वपूर्ण होंगे।