Delhi Capitals आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में उपविजेता रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने और मजबूती के साथ इस बार मैदान पर उतरने की योजना बनाई है। आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने कुल आठ नए खिलाड़ी खरीदे। इनमें स्टीव स्मिथ और उमेश यादव जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं। दिल्ली ने कुछ खिलाड़ी रिलीज किये थे जिनके स्थान पर नए नाम आने तय थे।स्टीव स्मिथ और उमेश यादव के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में विष्णु विनोद, रिपल पटेल, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स जैसे नाम शामिल किये। टॉम करन के लिए लम्बी बोली देखने को मिली। सीम बिलिंग्स पहली बार में अनसोल्ड रहे लेकिन बाद में दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्टश्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, रिखिंग अनाचार , इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स।पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में धाकड़ खेल दिखाते हुए हर टीम को पराजय का सामना करने पर मजबूर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वहां उनका सामना नम्बर एक टीम मुंबई इंडियंस से हुआ था। मुंबई के सामने दिल्ली को पराजित होना पड़ा था। प्रदर्शन के मामले में दिल्ली के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया था।Ladies & Gentlemen, our newest additions have arrived 🛬✅Time for you to check them out 😎#IPLAuction2021 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/eU8ioDPw8H— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 18, 2021नीलामी से पहले दिल्ली के कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए नए नाम शामिल करने की दिशा में काम शुरू हुआ और नीलामी में पहले से ही कुछ नामों पर टीम का लक्ष्य था। स्टीव स्मिथ और उमेश यादव के अलावा टॉम करन के आने से दिल्ली की टीम में और ज्यादा मजबूती आएगी जो विपक्षी टीमों के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।