आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खराब परफॉर्मेंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोचिंग स्टाफ में कटौती की जा सकती है। खबरों के मुताबिक दो ऐसे कोच हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बैटिंग कोच शेन वॉटसन और असिस्टेंट कोच जेम्स होप्स को बाहर किया जा सकता है। वहीं रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली और प्रवीण आमरे अपने-अपने पद पर बने रह सकते हैं। इसके अलावा अजित अगरकर को इस साल बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है लेकिन टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 16वें सीजन में नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौपीं गई थी। वॉर्नर की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और लीग चरण के समापन के बाद टीम नौवें स्थान पर रही। दिल्ली प्लेऑफ में जगह बना पाने में नाकाम रही।
टीम में क्लैरिटी के लिए कोचिंग स्टाफ कम किया जा रहा है - सोर्स
दिल्ली कैपिटल्स के खराब परफॉर्मेंस के बाद टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है और खबरों के मुताबिक शेन वॉटसन और जेम्स होप्स को हटाया जा सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक सोर्स ने बताया "फ्रेंचाइजी शेन वॉटसन और जेम्स होप्स की जगह किसी दूसरे कोच को नहीं लाएगी। कोचिंग स्टाफ को इसलिए कम किया जा रहा है ताकि टीम में क्लैरिटी ज्यादा रहे। प्रवीण आमरे ने 2015 से ही टीम में युवा प्लेयर्स को लेकर काफी बेहतरीन काम किया है। उन्हें टीम को बनाने के लिए फ्री-हैंड दिया जाएगा। 2019 और 2022 में जब टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था तब रिकी पोंटिंग और प्रवीण आमरे दोनों ही उस टीम का हिस्सा थे।"
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि ऋषभ पंत की वापसी के बाद अगले सीजन टीम बेहतर प्रदर्शन करे।