दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वुमेंस आईपीएल क लिए अपने कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके जोनाथन बैटी को हेड कोच नियुक्त किया गया है। जबकि पूर्व महिला क्रिकेटरों हेमलता काला और लीजा केटले को असिस्टेंट कोच बनाया गया है। वहीं बीजू जॉर्ज को टीम का फील्डिंग कोच बनाया गया है। बीजू जॉर्ज दिल्ली कैपिटल्स के मेंस टीम के भी कोच हैं और भारतीय महिला टीम के साथ भी कोचिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
जोनाथन बैटी द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इनविसिबल्स टीम के भी कोच थे और इस टीम ने टाइटल भी अपने नाम किया था। इसके अलावा बैटी को वुमेंस बिग बैश लीग में भी मेलबर्न स्टार्स की कोचिंग करने का अनुभव है। वो सरे की महिला टीम के भी कोच रह चुके हैं और शायद यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस आईपीएल के लिए उनके ऊपर भरोसा जताया है।
जोनाथन बैटी ने अपनी नियुक्ति को लेकर दी प्रतिक्रिया
बैटी ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा 'वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कोच के तौर पर हिस्सा लेने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मेरे लिए ये काफी सम्मान की बात है कि मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर इतना बड़ा भरोसा जताया है और मैं उनके साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा 'वुमेंस क्रिकेट में इन्वॉल्व होने का ये सही समय है और वुमेंस आईपीएल के अंदर इतनी क्षमता है कि वो इस गेम को पूरी दुनिया में बढ़ावा दे सकें।'
आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई में होगा। मुंबई में ही 4 मार्च से 26 मार्च तक वुमेंस आईपीएल खेला भी जाएगा। जोनाथन बैटी ने अपने करियर में 221 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले और 209 लिस्ट ए गेम खेले। इस दौरान उन्होंने 9685 और 2992 रन बनाए। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला।