दिल्ली कैपिटल्स करेगी पांच खिलाड़ियों को रिलीज, शार्दुल और अश्विन जैसे नाम भी शामिल 

शार्दुल ठाकुर को बड़ी धनराशि में खरीदा गया था
शार्दुल ठाकुर को बड़ी धनराशि में खरीदा गया था

आईपीएल (IPL) 2023 के लिए सभी दस फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 15 नवंबर तक का समय है। इसी क्रम में सभी फ्रेंचाइजी काफी विचार-विमर्श में लगी हुई हैं कि किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और किन्हें रिलीज। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के द्वारा रिलीज किये गए खिलाड़ियों के सम्बन्ध में बड़ी खबर सामने आ रही है। पीटीआई के मुताबिक दिल्ली की टीम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) समेत पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने को तैयार है। शार्दुल के अलावा बड़े नामों में केएस भरत और न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट शामिल हैं।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा टीम द्वारा पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह और आंध्रा प्रदेश के बल्लेबाज अश्विन हेब्बार को भी रिलीज किये जाने की संभावना है। मनदीप को बीते सीजन में तीन मैच खेलने को मिले थे, वहीं अश्विन को एक भी मैच नहीं खिलाया गया था।

दिल्ली ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था। आईपीएल 2022 में शार्दुल ने गेंद के साथ 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे लेकिन वह काफी महंगे भी साबित हुए थे। वहीं बल्ले के साथ 10 पारियों में 120 रन आये थे। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स थी कि दिल्ली कैपिटल्स शार्दुल ठाकुर को ट्रेड करने को देख रही है। हालाँकि, ट्रेड का मामला खिलाड़ी के महंगे होने की वजह से नहीं बन पाया और अब फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का मन बना लिया है।

पीटीआई से बात करते हुए आईपीएल के एक सोर्स ने कहा,

शार्दुल एक प्रीमियम ऑलराउंडर हैं लेकिन उनका प्राइस टैग एक मुद्दा था। रिलीज होने वाले अन्य लोगों में हेब्बार, मनदीप, साइफर्ट और भरत शामिल हैं।

शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड की थी चर्चा

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स थी कि चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करने पर विचार कर रही है और बदले में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को चाहती है। हालाँकि, अब इन रिपोर्ट्स में सच नहीं नजर आ रहा है।

Quick Links