Delhi Capitals sign Mustafizur Rahman to replace Jake Fraser-McGurk: आईपीएल 2025 का सीजन बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन अब 17 मई से इसकी शुरुआत फिर से होने वाली है। फैंस को शेष 17 मैचों में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन टीमों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता जरूर माथापच्ची का विषय बनी हुई है। इस बीच प्लेऑफ की दौड़ में शामिल दिल्ली कैपिटल्स नी बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शेष मैचों के लिए भारत आने से इनकार कर दिया, इसी वजह से अब उनके रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को डीसी ने साइन किया है।
6 करोड़ में दिल्ली ने मुस्तफिजुर रहमान को किया साइन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन फिर उन्हें आरटीएम करते हुए दोबारा अपने स्क्वाड में शामिल किया था। आईपीएल 2025 में डीसी ने कई मैचों में मैकगर्क को मौका दिया था लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और फिर बाद में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। मैकगर्क ने 6 मैचों में 9.16 की औसत से 55 रन बनाए थे। वहीं अब उनकी जगह दिल्ली की टीम ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल कर लिया है, जो 2022 और 2023 के सीजन में भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। मुस्तफिजुर को मेगा ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा था लेकिन अब वह इस सीजन आईपीएल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज के पास आईपीएल का पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने 2016 में अपने पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब जीता था और 16 विकेट हासिल करने के साथ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल मिलाकर 57 आईपीएल मैचों में 61 विकेट लिए हैं। इस दौरान वह MI, DC, RR और CSK की तरफ से खेल चुके हैं।
IPL 2025 में टॉप की रेस में शामिल है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की कप्तानी में सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी और अपने पहले 4 मैच जीते थे। हालांकि, इसके बाद टीम का अभियान उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और उसे अगले 7 मैचों में 4 हार झेलनी पड़ी। इस तरह दिल्ली के खाते में 11 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 11 अंक हैं। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर है और उसे टॉप 4 की दावेदारी के लिए अपने बाकी मैचों में उम्दा प्रदर्शन करना होगा।