New Zealand Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिला लेकिन DLS की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 291/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 30.1 ओवर में 122/5 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर बारिश आ गई और डीएलएस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सदरलैंड ने अपनी पारी से खास रिकॉर्ड भी बना दिया है।
(अपडेट जारी है...)