आईपीएल 2019 का दूसरा क्वालीफ़ायर मुकाबला विशाखापट्टनम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। क्वालीफ़ायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब 12 मई को आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 सीजन में रिकॉर्ड 8 बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।
दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 147 रन बना पाई। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने फाफ डू प्लेसी व वॉटसन की शानदार साझेदारी के दम पर 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी।
एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कुशल ऑल राउंडर की कमी महसूस हुई। इस मुकाबले में एक बार फिर से शुरूआती झटके लगने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम उबरने में असमर्थ रही। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में मात्र 147 रन बनाने में कामयाब रही।
शुरुआत में 3-4 विकेट जल्द गिरने के बाद मध्यक्रम को सँभालने की जिम्मेदारी ऑल राउंडर के कन्धों पर आ जाती है। लेकिन इस साल दिल्ली कैपिटल्स के सभी ऑल राउंडर का बल्ले से प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आपको बता दें कि इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कीमो पॉल, और क्रिस मॉरिस को बतौर मुख्य ऑल राउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया था।
लेकिन आईपीएल 2019 में अक्षर पटेल, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस बल्ले के साथ बेहद शांत नजर आए। ऑल राउंडर के बेहद खराब प्रदर्शन के कारण ही दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गयी। अगले साल के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें एक ऐसे ऑल राउंडर पर रहेगी जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी कुशल हो।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं