टीए शेखर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया

दिल्ली डेयरडेविल्स के डायरेक्टर टीए शेखर ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली फ्रैंचाइज़ के चीफ एग्जीक्यूटिव हेमंत दुआ ने यह सुनुश्चित किया और जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टीए शेखर अब दिल्ली टीम के साथ डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हुए नजर नहीं आयेंगे। एक निजी प्रेस रिलीज़ के दौरान हेमंत दुआ ने कहा कि हम शेखर के फैसले का सम्मान करते हैं। हमें उनके फैसले से निराशा जरुर हुई क्योंकि आगामी आईपीएल में वह टीम के साथ नहीं होंगे। एक फ्रैंचाइज़ के रूप में हमें उनके स्थान का महत्व समझना चाहिए। वह टीम मैनेजमेंट के लिए एक बेहतरीन मार्गदर्शक रहे, उन्होंने दिल्ली टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिल्ली टीम से इस्तीफा देने के बाद शेखर ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद मुश्किल फैसला रहा लेकिन मैंने निजी कारणों के चलते इस पद से इस्तीफा दिया है। मैं दिल्ली फ्रैंचाइज़ के सपोर्ट और उनके साथ काम करने का शुक्रगुजार हूँ। 2008 से दिल्ली टीम का हिस्सा रहने पर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और इसके लिए मैं खुश हूँ। आईपीएल की शुरुआत से ही टीए शेखर ने दिल्ली टीम के लिए काम किया है। पिछले कुछ सत्रों से उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम मैनेजमेंट को संभाला और नए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर उन्हें मौका दिया। आईपीएल 2018 के लिए नीलामी आगामी महीनों में होना तय है। उनके स्थान पर किस व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाती है, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now