चेन्नई सुपर किंग्स के बाद
दिल्ली डेयरडेविल्स को भी बड़ा झटका लग सकता है और उनके घरेलू मैचों की मेजबानी फिरोज शाह कोटला से छीनी जा सकती है। इसके पीछे की वजह है कि अगर दिल्ली हाई कोर्ट आधिकारिक प्रसारकों को ओल्ड क्लब से टेलिकास्ट करने की इजाजत नहीं देगी, तो दिल्ली को अपने घरेलू मैचों को दूसरे शहर में कराना पड़ सकता है।
दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले पर सुनवाई 18 अप्रैल को करना वाली है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार बीसीसीआई ने डीडीसीए को आदेश दिए हैं कि वो जल्द से कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए, वरना उनके पास दिल्ली के मैचों को स्थानांतरित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा।
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर कहा, "हमें उम्मीद है कि कोर्ट कम से कम कैमरा और मीडिया को उस जगह जाने की इजाजते दे दे। अगर कोर्ट इस बात की इजाजत देती है, तो दिल्ली डेयरडेविल्स के सारे घरेलू मैच फिरोज शाह कोटला में ही होंगे।"
दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा, "अभी के लिए हम अपने सारे घरेलू मैच फिरोज शाह कोटला में ही खेलेंगे और हमने मैचों को दूसरी जगह कराने पर कोई विचार नहीं किया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स की इस साल की आईपीएल की शुरूआत काफी खराब रही और वो अपने पहले दोनों मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गए। दिल्ली को अभी भी अपने पहले अंक की तलाश है और उनका अगला मैच 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम को 4 बजे होगा।
इसके अलावा दिल्ली का पहला घरेलू मैच 23 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रात 8 बजे से होगा। निश्चित ही दिल्ली की टीम इस बात की उम्मीद कर रही होगी कि उनके सारे घरेलू मैच फिरोज शाह कोटला में कराए जाए।
Published 13 Apr 2018, 11:57 IST