आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा। सभी टीमें आईपीएल जीतने के लिए कमर कस चुकी हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी नए कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में मुकाबले के लिए तैयार है। कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने के बाद इस सीजन से गंभीर ने अपनी घरेलू टीम में वापसी की है और उनकी निगाहें दिल्ली की टीम को भी चैंपियन बनाने पर होंगी। दिल्ली ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। टीम ने रिकी पोटिंग के रुप में नया कोच भी नियुक्त किया है और उन्होंने खिलाड़ियों से कड़ी ट्रेनिंग शुरु भी करवा दी है। दिल्ली की टीम में इस बार कोलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। वहीं गौतम गंभीर का करिश्माई नेतृत्व भी उनके साथ है। दिल्ली का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है और वो निश्चित ही जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। तो आईए जानते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।