Delhi Used 11 Bowlers In T20 Cricket Big Record: क्रिकेट के खेल में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच संतुलन देखा जाता है। एक टीम में कम से कम 6-7 बल्लेबाज होते हैं, तो कम से कम 5 गेंदबाजी के विकल्प जरूर होते हैं। लेकिन कभी कभार किसी मैच की किसी पारी में एक कप्तान कई गेंदबाजों का इस्तेमाल कर देता है। जिसमें कभी-कभी तो अपनी प्लेइंग-11 के सभी खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका मिल जाता है।
क्रिकेट इतिहास में ऐसा बहुत कम बार देखा गया है कि एक पारी में सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की हो। ऐसा नजारा टेस्ट क्रिकेट में तो 4 बार देखने को मिला है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में कभी नहीं हो सका है। वहीं अब इंटरनेशनल ना सही लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बन चुका है, जब एक पारी में सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की हो।
दिल्ली ने अपनी प्लेइंग-11 के सभी खिलाड़ियों से करवाई गेंदबाजी
जी हां...भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हैरतअंगेज कमाल देखने को मिला, जहां दिल्ली की टीम ने इतिहास रच दिया। दिल्ली ने इस टूर्नामेंट के अपने इस मैच में कमाल करते हुए सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी करने को अंजाम दिया। इसके साथ ही दिल्ली टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने एक ही टी20 मैच की एक ही पारी में प्लेइंग-11 के सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करायी हो।
टी20 क्रिकेट में पहली बार एक पारी में 11 गेंदबाजों का हुआ इस्तेमाल
दरअसल दिल्ली और मणिपुर के बीच शुक्रवार 29 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने एक ऐतिहासिक कारनामे को अंजाम दिया। उन्होंने अपनी टीम की प्लेइंग-11 में शामिल सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी करायी। जिसमें हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत ने 3-3 ओवर की गेंदबाजी की, तो वहीं कप्तान आयुष बदोनी के साथ ही आयुष सिंह और अखिल चौधरी ने 2-2 ओवर किए। इसके अलावा बाकी के 5 खिलाड़ी आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश ढुल्ल और अनुज रावत से भी 1-1 ओवर की गेंदबाजी करवाकर इतिहास रच दिया।
आपको बता दें कि इस मैच में मणिपुर ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर बनाया ।