डेंगू के कारण लसिथ मलिंगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 20 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा डेंगू बुखार आने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इतना ही नहीं टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि एक आधिकारिक सूत्र ने की है। आपको बताते चलें कि श्रीलंकाई टीम के 33 वर्षीय तूफानी गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा चोटिल हो जाने के कारण पहले से ही क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं और अब ऐसे इ उनको डेंगू बुखार आ जाने की वजह से और भी लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्र्रिलंका के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में शायद लसिथ मलिंगा दोबारा श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को संभालते हुए नज़र आ सकते हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मेनेजर रंजीत फर्नेंडो ने पत्रकारों को तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के बारे में बताया "आखिरी सप्ताह उन्होंने एक अभ्यास मैच खेला था जिसके बाद हमने देखा कि अभी वह पूर्ण रूप से बिलकुल भी फिट नहीं हैं" आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच नवम्बर 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और यह उनके करियर का 191 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच था। इसके अलावा उन्होंने इस साल फरवरी में एशिया कप के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) टीम के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। उसके बाद से वह चोटिल हो जाने के कारण क्रिकेट से काफी दूर चल रहे हैं। ऐसे में उनको अब डेंगू बुखार भी हो चुका है जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और एकदिवसीय सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज प्रगति पर है जहां सीरीज के अभी तक दो टेस्ट मैच संपन्न हो चुके हैं और दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बने हुई है।

Edited by Staff Editor