33 रनों पर ऑल आउट हुई अंतरराष्ट्रीय टीम, टी20 सीरीज में बना रिकॉर्ड  

Denmark vs Finland, Nordic Cup (Photo - Denmark Cricket)
Denmark vs Finland, Nordic Cup (Photo - Denmark Cricket)

ब्रॉन्डबाई में 7 और 8 मई को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (Nordic Cup 2022) में मेजबान डेनमार्क ने फ़िनलैंड को 2-1 से हराया। पहले मैच में हारने के बाद डेनमार्क ने अगले दो मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्ज़ा किया। दूसरे मैच में फ़िनलैंड की टीम सिर्फ 33 रन बनाकर ऑल आउट हुई जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी टीम का पांचवां सबसे छोटा स्कोर है।

पहले टी20 में टॉस हारकर पहले खेलते हुए डेनमार्क की टीम ने 20 ओवर में 137/8 का स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' रिज़वान महमूद ने 30 गेंदों में 45 और सैफ अहमद ने 40 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। जवाब में फ़िनलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। फ़िनलैंड के पीटर गलाघर (1/16 एवं 5 गेंद 18*) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

दूसरे टी20 में टॉस हारकर पहले खेलते हुए डेनमार्क ने 'मैन ऑफ द मैच' तरनजीत भरज (44 गेंद 59) और हामिद शाह (36 गेंद 49) की पारियों की मदद से 171/5 का स्कोर बनाया। जवाब में फ़िनलैंड की टीम 13 ओवर में सिर्फ 33 रन बनाकर ढेर हो गई। फ़िनलैंड की तरफ से सिर्फ अनिकेत पुस्ते (10) ही 10 के स्कोर तक पहुंच सके। डेनमार्क की तरफ से जिनो जोजो, सैफ अहमद, ओमर हयात और लकी अली ने दो-दो विकेट लिए।

तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डेनमार्क ने 164/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फ़िनलैंड की टीम 109/8 का स्कोर ही बना सकी। डेनमार्क के हामिद शाह को 99 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हामिद अभाग्यशाली रहे कि 99 के स्कोर पर रन आउट हुए। गेंदबाजी में डेनमार्क के अब्दुल्लाह मोहम्मद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

डेनमार्क के हामिद शाह ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 156 रन बनाये, वहीं ओमर हयात ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

अंतरराष्ट्रीय सीरीज के अलावा डेनमार्क और फ़िनलैंड की ए टीमों के बीच 6 और 8 मई को दो टी20 मैच खेले गए। डेनमार्क 'ए' ने फ़िनलैंड 'ए' को पहले मैच में 63 रन और दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया।

Edited by Prashant