काफी कम उम्र में ही अभिमन्यु ईस्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। ईस्वरन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं लेकिन मजबूत घरेलू स्ट्रक्चर की वजह से वो बंगाल की टीम की तरफ से रणजी खेलने लगे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी रही कि बंगाल के टीम में दूसरे स्टेट के खिलाड़ियों को भी उतनी ही तरजीह मिलती है। विजय हजारे ट्रॉफी में ईस्वरन का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रन बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ दिनेश कार्तिक रहे। सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड के खिलाफ उन्होंने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें देवधर ट्रॉफी की दोनों ही टीमों में जगह नही मिली।
Edited by Staff Editor