विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना भी देवधर ट्रॉफी में जगह नहीं बना पाए। खराब फॉर्म की वजह से करीब एक साल बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की, जबकि कभी वो टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे। जून में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है लेकिन देवधर ट्रॉफी की टीम में चुने ना जाने की वजह से सुरेश रैना की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। पिछले साल से ही रैना का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी होना पड़ा। बीमार होने की वजह से पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वो हिस्सा नहीं ले पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ केवल उन्हें टी-20 सीरीज में ही खेलने का मौका मिला। हालांकि रणजी सीजन के आखिरी सत्र में 90 से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए। इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में भी उन्होंने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। अब देवधर ट्रॉफी की किसी भी टीम में उनका नाम नहीं है। लेखक-आद्या शर्मा अनुवादक-सावन गुप्ता