Deodhar Trophy 2018: इंडिया बी ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराया

धर्मशाला में आज से शुरू हुए देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को वीजेडी नियम के तहत 8 विकेटों से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में इंडिया ए ने सिर्फ 178 रन बनाये और 43 ओवर में जीत के लिए 175 रन के लक्ष्य को इंडिया बी ने 27वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इंडिया बी की तरफ से धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में हनुमा विहारी ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 42 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। बारिश के कारण जब मैच रुका तब इंडिया ए का स्कोर 51/4 था। इसके बाद मैच को 43 ओवरों का कर दिया गया, लेकिन रिकी भुई के अलावा इंडिया ए का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। 41.2 ओवर में इंडिया ए की पूरी टीम सिर्फ 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इसमें रिकी भुई ने 78 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पृथ्वी शॉ ने शुरुआत में 28 रन बनाये थे। धर्मेन्द्र सिंह जडेजा के अलावा उमेश यादव, सिद्धार्थ कॉल और जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में इंडिया बी को श्रीकर भरत के रूप में पहले ही ओवर में झटका लगा, लेकिन उसके बाद हनुमा विहारी ने अभिमयु ईश्वरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। अभिमन्यु ने 43 रनों का योगदान दिया। तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी ने कप्तान श्रेयस अय्यर (28*) के साथ 62 रन जोड़े और टीम को जीत तक पहुंचाया। हालाँकि हनुमा विहारी अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 76 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया ए की तरफ से मोहम्मद शमी और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। कल इंडिया बी का सामना विजय हज़ारे ट्रॉफी की विजेता कर्नाटक से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंडिया ए: 178 (रिकी भुई 78, धर्मेन्द्र सिंह जडेजा 4/36) इंडिया बी: 175/2 (हनुमा विहारी 95*, क्रुणाल पांड्या 1/21)

Edited by Staff Editor