दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर देवधर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत बी ने भारत ए को 43 रनों से हरा दिया। इस तरह अंक तालिका में वे 4 अंकों के साथ टॉप पर हैं। भारत बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 261 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की टीम 46.4 ओवर में महज 218 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारत बी की टीम को रुतुराज गायकवाड़ (2) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद मयंक अग्रवाल (46) और श्रेयस अय्यर (41) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने पर हनुमा विहारी और मनोज तिवारी ने मोर्चा सम्भाला। इनके बीच चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। तिवारी 52 रन बनाकर आउट हुए लेकिन हनुमा विहारी क्रीज पर टिके रहे तथा उनके नाबाद 87 रनों की बदौलत भारत बी ने 8 विकेट पर 261 रन बनाए। भारत ए के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा धवल कुलकर्णी, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल ने 1-1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ सिर्फ 7 रन के निजी स्कोर पर शाहबाज नदीम का शिकार हुए। करुण नायर खाता भी नहीं खोल पाए और नदीम की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। दिनेश कार्तिक एक छोर पर टिके लेकिन एक-एक कर दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। 87 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी तब कार्तिक को अश्विन का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 123 रन जोड़े। अश्विन 54 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद कार्तिक भी 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और टीम की पराजय निश्चित हो गई। पूरी भारत ए की टीम 46.4 ओवर में 218 रन पर आउट हुई और 43 रन से मैच गंवा दिया। भारत बी के लिए मयंक मार्कंडेय ने 4 विकेट चटकाए। शाहबाज नदीम ने भी 3 विकेट प्राप्त किये।
संक्षिप्त स्कोर
भारत बी: 261/8
भारत ए: 218/10
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें