धर्मशाला में आज देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और इंडिया बी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को इंडिया बी ने 6 विकेट से जीत लिया और देवधर ट्रॉफी 2018 का ख़िताब अपने नाम किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर समर्थ के शानदार शतक की बदौलत 279 रन बनाये और इंडिया बी के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंडिया बी ने लक्ष्य को 6 विकेट रहते 49वें ओवर में हासिल कर लिया। इंडिया बी के खिलाफ 107 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले आर समर्थ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (14 रन) और करुण नायर (10 रन) का विकेट शुरुआत में ही गिर गए। इसके बाद मध्यक्रम में भी पवन देशपांडे (13 रन) और स्टुअर्ट बिन्नी (2 रन) के रूप में एक बाद एक झटके लगे लेकिन एक छोर पर खड़े आर समर्थ (107 रन) ने सीएम गौतम (76 रन) के साथ 132 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 रन के करीब पहुंचा दिया। अंत में कर्नाटक की तरफ से श्रेयस गोपाल ने 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इंडिया बी के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा। इंडिया बी की तरफ से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया बी की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ऋतूराज गायकवाड ने 58 और अभिमन्यु इश्वरण ने 69 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। मध्यक्रम हनुमा विहारी ने 21 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंत में दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए 2 विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कर्नाटक: 279/8 (आर समर्थ 107, सीएम गौतम 76, खलील अहमद 3/49) इंडिया बी: 281/4 (अभिमन्यु इश्वरण 69, श्रेयस अय्यर 61, श्रेयस गोपाल 2/55)