देवधर ट्रॉफी 2018: भारत सी ने भारत ए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

Enter caption

दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला के खेले गए देवधर ट्रॉफी 2018 के आखिरी लीग मैच में भारत सी ने भारत ए को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत सी का सामना भारत बी से होगा। भारत ए ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 293/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत सी ने शुबमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत चार विकेट खोकर 47 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने अभिमन्यु ईश्वरन (69), अनमोलप्रीत सिंह (59) और नितीश राणा (68) के अर्धशतकों की मदद से 293 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। पहले विकेट के लिए अभिमन्यु और अनमोलप्रीत ने 99 और दूसरे विकेट के लिए नितीश ने अभिमन्यु के साथ 76 रनों की साझेदारी निभाई। केदार जाधव ने 25 गेंदों में 41 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 300 के करीब पहुंचाया। भारत सी की तरफ से विजय शंकर ने तीन, राहुल चाहर ने दो और रजनीश गुरबानी ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में भारत सी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19वें ओवर में 85 के स्कोर तक कप्तान अजिंक्य रहाणे (14), अभिनव मुकुंद (37) और सुरेश रैना (2) आउट हो चुके थे। यहाँ से शुबमन गिल ने पहले इशान किशन (60 गेंद 69) के साथ चौथे विकेट के लिए 121 और फिर सूर्यकुमार यादव (36 गेंद 56) के साथ पांचवें विकेट के लिए अविजित 90 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को तीन ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। शुबमन गिल 111 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद रहे और इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाये।

भारत ए की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट लिया।

भारत बी और भारत सी के बीच फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को दिल्ली में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत ए: 293/6 (अभिमन्यु ईश्वरन 69, विजय शंकर 3/40)

भारत सी: 296/4 (शुबमन गिल 106*, इशान किशन 69)

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications