धर्मशाला में खेले गए देवधर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में आज कर्नाटक ने इंडिया ए को 65 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने पवन देशपांडे के 95 और आर समर्थ के 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत 339 रनों का मजबूत स्कोर इंडिया ए के सामने खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए इंडिया ए 40 ओवर से पहले 274 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कर्नाटक ने इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है और इंडिया बी के साथ कर्नाटक का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होगा। कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और करुण नायर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। मयंक अग्रवाल ने 22 और करुण नायर ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मध्यक्रम में आर समर्थ ने 85 और पवन देशपांडे ने 95 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 250 रनों के ऊपर पहुंचा दिया। अंत में ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिनी ने 37 और विकेटकीपर बल्लेबाज सीएम गौतम ने 49 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 339 रनों के मजबूत स्कोर पर ला खड़ा किया। इंडिया ए की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके। कर्नाटक द्वारा दिए गए 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 40 और उन्मुक्त चंद ने 81 रनों का अहम योगदान दिया। मध्यक्रम में शुभमन गिल ने 25, इशान किशन ने 73 और अंकित बावने ने 22 रनों की पारी खेली। एक समय पर इंडिया ए का स्कोर 4 विकेट पर 250 रनों से ऊपर था लेकिन कर्नाटक के गेंदबाजों ने अंत में शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी 6 विकेट 20 रनों के अंदर हासिल किये और मैच को 65 रनों से अपने नाम किया। कर्नाटक के लिए कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कर्नाटक: 339/4 (पवन देशपांडे 95, आर समर्थ 85, मोहम्मद शमी 2/96) इंडिया ए: 274/10 (उम्नुक्त चंद 81, इशान किशन 73, कृष्णप्पा गौतम 4/34)