देवधर ट्रॉफी 2019-20 में इंडिया बी ने इंडिया सी को फाइनल मैच में 51 रनों से हराते हुए ख़िताब पर कब्जा जमाया। पहले खेलते हुए इंडिया बी ने पचास ओवर में सात विकेट पर 283 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी की टीम पचास ओवर में 9 विकेट पर 232 रन ही बना पाई और मैच गंवा बैठी।
रांची में खेले गए इस मैच में इंडिया बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऋतुराज गायकवाड़ (0) और पार्थिव पटेल (14) रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम की स्थिति खराब हो गई। इस समय यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और 54 रन की बेहतरीन पारी खेल टीम को कुछ हद तक सहारा प्रदान किया। सबसे अहम पारी केदार जाधव की रही जिन्होंने 94 रन बनाए। विजय शंकर ने भी 45 रन बनाए लेकिन कृष्णप्पा गौतम ने उनपचासवें ओवर में 31 रन जड़े और टीम को सात विकेट पर 283 रन तक पहुँचाया। ईशान पुरेल ने इंडिया सी के लिए पांच विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से रोहित शर्मा पर टिकी हुई है
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल (28) और प्रियाम गर्ग (74) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद इंडिया सी की पारी धीमी गति से आगे बढ़ने लगी और जरूरी रन रेट बढ़ने लगा। हालांकि अक्षर पटेल 38 और जलज सक्सेना ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन यह काफी नहीं था और पूरी टीम पचास ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाकर मैच हार गई। इंडिया बी के लिए शाहबाज नदीम ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
इंडिया बी: 283/7
इंडिया सी: 232/9
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।