विशाखापट्टनम में आज से शुरू हुए देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया। इंडिया बी के लिए शिखर धवन ने 128 रनों की शानदार पारी खेली और इसकी बदौलत उनकी टीम ने 327/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अम्बाती रायडू के बेहतरीन 92 रनों के बावजूद इंडिया ए की टीम 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उनका ये फैसला गलत साबित हो गया। इंडिया बी को शिखर धवन ने कप्तान पार्थिव पटेल के साथ मिलकर 93 रनों की शुरुआत दी। श्रीवत्स गोस्वामी सिर्फ एक रन बना सके। हालांकि धवन ने इसके बाद इशांक जग्गी (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। 41वें ओवर में धवन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज तेज़ पारी नहीं खेल पाया, लेकिन फिर भी इंडिया बी ने 327 का मजबूत स्कोर बना दिया। सिद्धार्थ कॉल ने इंडिया ए की तरफ से 5 विकेट लिए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 2 और दीपक हूडा ने 1 विकेट लिया। टीम के कप्तान हरभजन सिंह महंगे साबित हुए। जवाब में इंडिया ए को 57 के स्कोर तक दो झटके लग चुके थे, लेकिन उसके बाद अम्बाती रायडू ने मनोज तिवारी के साथ उपयोगी 79 रन जोड़े। ऋषभ पन्त ने 20 और क्रुणाल पांड्या ने तेज़ 31 रन बनाये। 43वें ओवर में इंडिया ए का स्कोर 250/5 था और उन्हें जीत के लिए 45 गेंदों में 78 रनों की जरूरत थी, लेकिन रायडू यहीं पर 92 रन बनाकर आउट हो गए और उनके टीम की पारी लड़खड़ा गई। दीपक हूडा ने अंत में ताबड़तोड़ 46 रन बनाये, लेकिन धवल कुलकर्णी ने अंत में हैट्रिक लेकर टीम को जीत तक पहुँचाया। अक्षय कर्नेवार ने भी 3 विकेट लिए। कुलवंत खेजरोलिया और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। कल इंडिया बी का सामना विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन तमिलनाडु से होगा और कल का मैच जीतकर पार्थिव पटेल की टीम फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। स्कोरकार्ड: इंडिया बी: 327/8 (शिखर धवन 128, इशांक जग्गी 53, पार्थिव पटेल 50, सिद्धार्थ कॉल 5/59) इंडिया ए: 304 (अम्बाती रायडू 92, अक्षय कर्नेवार 3/60, धवल कुलकर्णी 3/64)