Derbyshire और India (DER vs IND) के बीच 1 जुलाई को डर्बी में वॉर्म-अप टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई है और 7 जुलाई से होने वाले टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम अभ्यास के तौर पर इंग्लैंड में दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी।
DER vs IND के बीच वॉर्म-अप टी20 मैच के लिए टीमें
Derbyshire
शान मसूद (कप्तान), ब्रूक गेस्ट, वेन मैडसन, लेउस डू प्लूय, हैरी केम, हेडन केर, मैटी मैककिएरनन, लुईस रीस, एलेक्स थॉमसन, अनुल दल, मार्क वॉट, जॉर्ज स्क्रीमशॉ, एलेक्स ह्यूज, सैमुएल कॉनर्स, माइकल कोहेन
India
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
मैच डिटेल
मैच - Derbyhire vs India, टी20 अभ्यास मैच
तारीख - 1 जुलाई 2022, 11.30 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, डर्बी
पिच रिपोर्ट
अभ्यास मैच को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं, ताकि खिलाड़ियों को अच्छे अभ्यास का मौका मिले। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के फॉर्म को जारी रखना चाहेगी।
DER vs IND के बीच वॉर्म-अप टी20 मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, दीपक हूडा, ईशान किशन, शान मसूद, वेन मैडसन, हार्दिक पांड्या, हेडन केर, मार्क वॉट, जॉर्ज स्क्रीमशॉ, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल
कप्तान - दीपक हूडा, उपकप्तान - शान मसूद
Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, दीपक हूडा, ईशान किशन, शान मसूद, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, हेडन केर, मैटी मैककिएरनन, मार्क वॉट, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
कप्तान - ईशान किशन, उपकप्तान - हार्दिक पांड्या