4 टीमों के T20 सीरीज में जबरदस्त मुकाबले हुए, पहले दिन धुआंधार पारियां खेली गई 

Desert Cup T20I Series 2022 (Photo - Oman Cricket Twitter)
Desert Cup T20I Series 2022 (Photo - Oman Cricket Twitter)

4 टीमों के Desert Cup T20I Series 2022 की शुरुआत 14 नवंबर को ओमान में हुई और पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मेजबान ओमान ने सऊदी अरब को 9 विकेट और दूसरे मैच में कनाडा ने बहरीन को 4 विकेट से हराया।

ओमान के खिलाफ सऊदी अरब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिए, लेकिन 20 ओवर में सिर्फ 86/8 का स्कोर बनाया। हसीब ग़फ़ूर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। जवाब में जतिंदर सिंह (28 गेंद 50) के धुआंधार अर्धशतक की मदद से ओमान ने 10.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओमान के बिलाल खान को 20 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कनाडा के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बहरीन ने 20 ओवर में 195/7 का बढ़िया स्कोर बनाया। बहरीन के सोहैल अहमद ने 37 गेंदों में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा इमरान अनवर ने 42 गेंदों में 51 रन बनाये। जवाब में कनाडा ने आरोन जॉनसन (28 गेंद 51) के धुआंधार अर्धशतक और 'प्लेयर ऑफ द मैच' साद बिन ज़फर (7 गेंद 29*) की आतिशी पारी की मदद से चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

15 नवंबर को कनाडा का सामना सऊदी अरब और मेजबान ओमान का सामना बहरीन के खिलाफ होगा। इसके बाद 16 नवंबर को बहरीन का सामना सऊदी अरब और ओमान का सामना कनाडा से होगा। गौरतलब है कि चारों टीम सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी और टॉप 2 टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा।

इस टी20 सीरीज के बाद मेजबान ओमान और कनाडा के बीच 23 से 26 नवंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। कनाडा की टीम यह सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के आखिरी राउंड की तैयारी के लिए खेल रही है।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications