बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन चोट के बाद मैदान में वापसी करने को तैयार है। रूबेल ने भरोसा जताया है कि वह नए रूप और अपनी गेंदबाजी में नए तरीके के मिश्रण के साथ मैदान में वापसी करेंगे। जिस पर वह कई सालों से अभ्यास करते रहे हैं। रूबेल ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद बांग्लादेश के तैयारी कैंप में हिस्सा लिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दौरान रूबेल को होटल में दरवाज़ा खोलते वक्त जबड़े में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें कई हफ़्तों का आराम दिया गया। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज रूबेल बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाजो में से एक है। 2015 से रूबेल बांग्लादेश के लिए केवल 2 ही मैच खेल पाए हैं। चोट के कारण उन्हें टीम से लम्बे समय तक बाहर रहना पड़ा, जिसका उनके खेल पर भी प्रभाव पड़ा है लेकिन अपनी वापसी को लेकर रूबेल ने विश्वास जताया है कि वह अब वनडे के साथ-साथ टेस्ट मैचों में भी जोरदार वापसी करने को तैयार हैं। रूबेल ने कहा कि आपने मुझे देखा होगा कि मैं न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद से अलग तरह से गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं, साथ ही मैंने अपनी खास गेंद 'बटरफ्लाई' पर ज्यादा ध्यान दिया है। मुझे भरोसा है कि मैं आगे अच्छी गेंदबाजी करूंगा। आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी मैं मिश्रित और भिन्न प्रकार की गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूँ। रूबेल ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच कोर्टनी वाल्श से अपनी गेंदबाजी को लेकर बहुत कुछ सीखना चाहता हूँ, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में बहुत से मुकाम हासिल किये हैं और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनसे एक बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज के गुण सीख पाऊं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए रूबेल हुसैन ने 24 टेस्ट, 77 वनडे, और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे इस गेंदबाज ने विश्वास जताया है कि वह बांग्लादेश टीम के लिए आने वाले समय में उम्दा प्रदर्शन करेंगे।