Who is BCCI new secretary: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को करीब 40 दिन के इंतजार के बाद अपना नया सचिव मिल गया है। जहां पूर्व सचिव जय शाह के उत्तराधिकारी के पद पर आधिकारिक मुहर लग गई है। रविवार को मुंबई में हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में असम के देवजीत सैकिया को बीसीसीआई सचिव के पद पर चुन लिया गया है। तो वहीं पंजाब के प्रभतेज सिंह को बोर्ड ने कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना है।
जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने बीसीसीआई के सचिव
बीसीसीआई के साथ लंबे समय तक सचिव पद पर रहे जय शाह के आईसीसी का अध्यक्ष बनने के बाद से ही बीसीसीआई का सचिव पद खाली था। इसे लेकर लगातार इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार शनिवार को बीसीसीआई ने देवजीत सैकिया के नाम को सचिव पद के लिए आगे बढ़ाया और रविवार को उनके नाम पर आधिकारिक रूप से मुहर लग गयी।
प्रभजेत सिंह भाटिया को बनाया गया कोषाध्यक्ष
वहीं दूसरी तरफ प्रभजेत सिंह भाटिया को बोर्ड ने अपना कोषाध्यक्ष चुना है। प्रभजेत इस पद के लिए आशिष शेलार का स्थान लेंगे। आशिष शेलार भी लंबे समय तक कोषाध्यक्ष थे, लेकिन पिछले ही दिनों उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद को ग्रहण कर लिया। जिसके बाद बोर्ड में वो पद खाली पड़ा था। बीसीसीआई के इन दोनों नए अधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है। क्योंकि इन दोनों पद के लिए इनके अलावा और किसी ने भी नामांकन नहीं किया था।
बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया की बात करें तो वो असम से नाता रखते हैं। 55 साल के सैकिया असम की रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने असम के लिए 4 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। साथ ही वो पेशे से वकील हैं और असम सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के महाधिवक्ता के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने असम क्रिकेट एसोसिएशन में भी उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया है और 2022 में बीसीसीआई में एन्ट्री हुई और वो बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर रह चुके हैं।
बीसीसीआई के निर्वाचन अधिकारी एके जोती ने अपने घोषणापत्र में कहा कि पदाधिकारियों के दो निर्वाचित पद - सचिव और कोषाध्यक्ष - निर्विरोध चुने गए और इन दो पदों के लिए मतदान कराना आवश्यक नहीं था।