India vs Australia Border-Gavaskar Trophy Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शुक्रवार से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए देवदत्त पडीक्कल को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर देवदत्त पडीक्कल के शामिल होने की आधिकारिक जानकारी शेयर की। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहले से ही मौजूद देवदत्त पडीक्कल को रोक लिया था और उन्हें अब स्क्वॉड में भी शामिल कर लिया है।
बीसीसीआई ने दी देवदत्त पडीक्कल को स्क्वॉड में जगह
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में अब देवदत्त पडीक्कल को प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। माना जा रहा है कि कर्नाटक का ये प्रतिभाशाली टीम इंडिया में पहले टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकता है। खुद बीसीसीआई ने एक्स एकाउंट पर देवदत्त पडीक्कल का एक वीडियो शेयर उनके पहले टेस्ट मैच के स्क्वॉड में शामिल होने की जानकारी दी।
देवदत्त पडीक्कल कर चुके हैं टेस्ट डेब्यू
कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। जहां धर्मशाला में खेले गए सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी डेब्यू पारी में ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। पडीक्कल अब तक 1 टेस्ट पारी में 65 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वो 2 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए हैं।
इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंडिया-ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उस पारी से टीम मैनेजमेंट प्रभावित हुआ और इन्हें टीम के स्क्वॉड में शामिल कर लिया। उन्हें मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।