Devdutt Padikkal's century in Vijay Hazare Trophy 2024-25: क्रिकेट जगत में इस वक्त एक तरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ फैंस की नजरें इस मेगा इवेंट के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड पर भी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का अगले कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन होने जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए एक और बल्लेबाज ने अपना दावा ठोका है।
भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया के एक युवा स्टार बल्लेबाज ने जबरदस्त शतक लगाया है। इस बल्लेबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सिर्फ एक टेस्ट में ही मौका मिला था। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल की, जिन्होंने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार शतक लगाया है।
देवदत्त पडीक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ठोका शतक
कर्नाटक की टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने वडोदरा में बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे इस अहम मैच में तूफानी अंदाज में शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 99 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली। लिस्ट ए क्रिकेट करियर में पडीक्कल का ये 9वां शतक है। इस पारी के बाद अब उन्होंने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोका है।
लिस्ट ए करियर में देवदत्त के बल्ले से 30वीं पारी में 9वां शतक
देवदत्त पडीक्कल लिस्ट ए करियर में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक 31 मैच की 30 पारियों में 9 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा पडीक्कल ने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। यानी वो अब तक इन सिर्फ 30 पारियों में ही 20 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं और जैसा फॉर्म नजर आ रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के बड़े बल्लेबाज बनने के संकेत तो दे दिए हैं। अब ये 24 साल का स्टार बल्लेबाज आगे कब भारतीय टीम में नियमित मौके पाएगा, इसका पता आने वाले समय में चल जाएगा।