सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की प्यार भरी तस्वीर देख फैंस ने लिए मजे, छोटे सूर्या को लेकर पूछे सवाल 

देविशा शेट्टी
देविशा शेट्टी और सूर्यकुमार यादव की तस्वीर (photo credit: instagram/devishashetty_)

Fans reaction on Devisha Shetty romantic picture with Suryakumar Yadav: 1 जनवरी 2025 को दुनिया भर के लोगों ने न्यू ईयर को अपने-अपने हिसाब से सेलिब्रेट किया। किसी ने अपने नए साल की शुरुआत अपने परिवार संग की तो किसी ने अपने नए साल की शुरुआत अपने दोस्त संग की। न्यू ईयर सेलिब्रेशन का क्रेज क्रिकेट जगत में भी बखूबी देखने को मिला है। हर कोई चाहता है कि अपने नए साल की शुरुआत अच्छे तरीके से करे। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं, जिन्होंने पत्नी देविशा शेट्टी संग नए साल का जश्न मनाया।

देविशा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने नए साल के सेलेब्रियन की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं कैप्शन में लिखा कि साल की इससे अच्छी शुरुआत हो ही नहीं सकती है। इनमें से एक तस्वीर में देविशा अपने पति सूर्यकुमार के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। इसी वजह से फैंस ने उनके पोस्ट पर कमेंट के माध्यम से खास डिमांड कर डाली।

फैंस ने सूर्याकुमार यादव और देविशा शेट्टी से की डिमांड

अधिकतर फैंस भारतीय टी20 कप्तान से बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि छोटा सूर्या कब आएगा। एक फैन ने सूर्या से सवाल करते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भाई छोटा भाऊ कब आने वाला है। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि छोटा सूर्या कब आएगा। एक और फैन ने लिखा कि न्यू ईयर आ गया अब बेबी कब आएगा, भाई प्लीज जवाब दो मुझे प्लीज। इसी तरह के तमाम कमेंट देविशा शेट्टी की पोस्ट पर देखने को मिले।

देविशा शेट्टी की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/devishashetty_)
देविशा शेट्टी की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/devishashetty_)

बता दें कि देविशा शेट्टी और सूर्यकुमार यादव कॉलेज फ्रेंड हैं। दोनों की मुलाकात 2010 में हुई थी। छह साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में देविशा शेट्टी और सूर्यकुमार यादव ने शादी कर ली थी। वहीं शादी के इतने साल बाद अब फैंस भी छोटे सूर्या को देखने की जिद्द करने लगे है। जिसके चलते फैंस हमेशा ही इस तरह के कमेंट करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications