अमेरिका में 14 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग (Major Cricket League) का उद्घाटन सीजन शुरू होगा। इसमें टेक्सास सुपरकिंग्स (Texax Super Kings) फ्रेंचाइजी में डेवोन कॉनवे (Devon Conway), मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner), अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और डेविड मिलर (David Miller) भी हिस्सा ले रहे हैं। पहले ही रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया गया था कि आईपीएल (IPL) और एसए20 (SA20) में सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ही एमएलसी में टेक्सास सुपरकिंग्स के कोच होंगे।
कॉनवे, सैंटनर और रायडू फ्लेमिंग के साथ दोबारा जुड़ेंगे। फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था। आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद संन्यास लेने वाले रायडू भारत के बाहर पहली फ्रेंचाइजी में खेलते हुए नजर आएंगे। कॉनवे आईपीएल 2023 फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच थे। ड्वेन ब्रावो बतौर खिलाड़ी एमएलसी में हिस्सा लेंगे, जबकि आईपीएल में वह एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के गेंदबाजी कोच हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर डेनियल सैम्स भी टेक्सास सुपरकिंग्स का हिस्सा होंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बेहतर अवसर के लिए न्यू साउथ वेल्स से करार नहीं बढ़ाने का फैसला किया।
एसए20 के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेराल्ड कोएट्जी भी एमएलसी में सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मार्च में एमएलसी ड्राफ्ट के दौरान सुपरकिंग्स ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों समी असलम और रस्टी थेरॉन के साथ करार किया था। 19 साल के साईतेजा मुकामल्ला भी चुने गए खिलाड़ियों में से एक हैं।
फ्लेमिंग के साथ एरिक सिमंस और एल्बी मोर्केल सहायक कोच के रूप में काम करेंगे। इस जोड़ी ने एसए20 में भी फ्लेमिंग के साथ काम किया था। तब सेमीफाइनल में जोबर्ग सुपरकिंग्स को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप से शिकस्त मिली थी।
याद दिला दें कि एमएलसी 2023 छह टीमों का इवेंट है, जो डलास में ग्रैंड प्रैरिरी स्टेडियम में 14 से 31 जुलाई तक खेला जाएगा। टेक्सास सुपरकिंग्स की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला लॉस एंजिलिस नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी।