मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने 13 छक्कों के साथ खेली टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड पारी

उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए छक्कों की बारिश की
उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए छक्कों की बारिश की

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के युवा क्रिकेटर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए 57 गेंदों का सामना कर 162 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने टाइटंस के लिए खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ ये रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के जड़े।

बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह ज़ज़ई और ज़िम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा के साथ तीसरे सबसे बड़े टी20 स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। 162 रन अब दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। वह महज 35 गेंदों में ही शतक जड़ने में सफल रहे। इसके बाद 52 गेंदों का सामना करते हुए 150 का आंकड़ा प्राप्त कर लिया। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

एबी डीविलियर्स ने भी ब्रेविस की इस धाकड़ पारी को लेकर बयान दिया और तारीफ की। डीविलियर्स ने एक लाइन का ट्वीट करते हुए लिखा कि डेवाल्ड ब्रेविस, इससे आगे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।

ब्रेविस की धमाकेदार पारी के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 3 विकेट पर 271 रनों का बड़ा स्कोर हासिल कर लिया। इसके बाद जवाब में खेलते हुए नाइट्स के लिए इस स्कोर को पाना मुश्किल था और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 230 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पाई। इस तरह डेवाल्ड ब्रेविस की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।